CTET की परीक्षा जो की 5 जुलाई को होने वाली थी ।ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जून के तीसरे सप्ताह में जारी किया जाना था लेकिन अभी तक इस परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी नहीं किया गया है.और इसके होने या न होने पर संशय था।Because कोरोना वायरस के मरीज दिन प्रतिदिन बढ़ रहे है।और ऐसे में एग्जाम करना काफी जोखिम भरा है। लेकिन अब CBSE ने CLEAR कर दिया है कि अभी ये EXAM संभव नही है। इसके पहले CBSE ने 10 और 12 की सभी बचे हुए EXAM रद्द कर दिये थी।