Ctet
Important Question HIndi
परिवार एक साधन है ?
– (A) अनौपचारिक शिक्षा का (B) दूरस्थ शिक्षा का – (C) गैर-औपचारिक शिक्षा का – (D) औपचारिक शिक्षा का
Ans A
एक शिक्षक के लिए सबसे महत्वपूर्ण क्या है ?
– (A) कक्षा में अनुशासन बनाए रखना – (B) एक सुवक्ता होना – (C) विद्यार्थियों की कठिनाइयों को दूर करना – (D) कक्षा में समयानुवर्ती होना
Ans C
चरित्र का विकास होता है ?
– (A) इच्छाशक्ति द्वारा – (B) नैतिकता द्वारा – (C) बर्ताव एवं व्यवहार द्वारा – (D) ये सभी
Ans D
शिक्षक का बर्ताव होना चाहिए
– (A) प्रशासनात्मक – (B) निदेशात्मक – (C) आदर्शवादी – (D) शिक्षाप्रद
Ans C
विकास कभी न समाप्त होने वाली प्रक्रिया है' यह विचार किससे सम्बन्धित है ?
– (A) निरंतरता का सिद्धांत – (B) अंतः सम्बन्ध का सिद्धांत – (C) अन्तःक्रिया का सिद्धांत – (D) एकीकरण का सिद्धांत
Ans B
बच्चों के बौद्धिक विकास की चार विशिष्ट अवस्थाओं की पहचान की गई ?
– (A) एरिकसन द्वारा – (B) पियाजे द्वारा – (C) स्किनर द्वारा – (D) इनमें से कोई नहीं
Ans B
बच्चे दुनिया के बारे में अपनी समझ का सृजन करते हैं, इसका श्रेय किसको जाता है ?
– (A) पैवलॉव – (B) पियाजे – (C) स्किनर – (D) इनमें से कोई नहीं
Ans B
मन का मानचित्रण संबंधित है ?
– (A) साहसिक कार्यों की क्रिया-योजना से
– (B) बोध बढ़ाने की तकनीक से
– (C) मन की क्रियाशीलता पर अनुसंधान से
– (D) मन का चित्र बनाने से
Ans C
वह अवस्था जब बच्चा तार्किक रूप से वस्तुओं व घटनाओं के विषय में चिंतन प्रारंभ करता हैं, कौन-सा है ?
– (A) औपचारिक-संक्रियात्मक अवस्था – (B) पूर्व-संक्रियात्मक अवस्था – (C) संवेदी-प्रेरक अवस्था – (D) मूर्त-संक्रियात्मक अवस्था
Ans - (D)