बाल विकास एवम सीखने की प्रक्रिया (CDP) के महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्न
In this post, Examsaga provides CDP objective questions series for ctet, uptet, htet, btet, kvs, and others tet. Here we provide some of Uptet pedagogy questions.
Uptet pedagogy questions-
1. द्री -तत्व सिद्धान्त के प्रतिपादक कौन है?
(a) स्पीयरमैन
(c) हॉल्स
(b) जेम्स ड्रेवर
(d) वल्स।
Ans: (a)
2. मनोविज्ञान की प्रयोगशाला किस मनोवैज्ञानिक ने स्थापित की?
(a) ऐस्किवरल
(b) स्पीयर मैन
(c) हॉल्स
(d) वुण्ट।
Ans: (d )
3 . मनोवैज्ञानिक वाइगोत्सकी कहाँ के थे?
(a) जापान
(b) रूस
(c) फ्रांस
(d) चीन।
Ans: (b)
4 . “व्यावहारिक बुद्धि का अर्थ है कि बुद्धि संस्कृति का उत्पाद होती है।” यह किसका कथन है?
(a) स्टर्नबर्ग
(b) वाइगॉट्स
(c) सैलोवी
(d) मेयर।
Ans:a
5 .पाठ्यक्रम होना चाहिए-
(a )शिक्षक केन्द्रित
(b) विद्यालय केंद्रित
(c ) छात्र केंद्रित
(d) इनमें से कोई नहीं।
Ans: (c)
6 . प्राथमिक शिक्षा में मदद करता है
(a ) बच्चे का समाजीकरण
(c) पाठ्यक्रम की समझ
(b) बच्चे का लोकतंत्रीकरण
(d) इनमें से सभी।
Ans (b)
7 . छात्रों को प्रेरित करने की सही विधि है
(a) दण्ड
(b) फटकारना
(c) प्रशंसा
(d) मारना-पीटना।
Ans: (c)
8 . शिशु के प्रति सहानुभूति एवं प्यार-दुलार से किस संवेग की उत्पत्ति होती है?
(a) क्रोध
(b) भय
(c) अनुराग
(d) आक्रामकता।
Ans: (c)
9. सामान्य बुद्धि बालक प्रायः किस अवस्था में बोलना सीख जाते है?
(a ) ।। माह
(b) 16 माह
(c) 34 माह
(d) 51 माह।
Ans: (c )
10 . किस अभिक्षमता को ए, एस. टी. के नाम से जाना जाता है?
(a ) विभेदक अभिक्षमता
(b) सामान्य अभिक्षमता।
(c) अभिक्षमता सर्वेक्षण परीक्षण
(d) व्यावसायिक अभिक्षमता
TELEGRAM LINK:-
👉Join Here – PDF Other Study Material पाने के लिये अब आप हमारे Telegram Channel को Join कर सकते हैं |👈