बाल विकास एवम सीखने की प्रक्रिया (CDP) के महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्न
In this post examsaga provides CDP objective questions series for ctet,uptet,htet,btet,kvs, and others tet.
1. प्रत्येक व्यक्ति एक-दूसरे से भिन्न है, यह किस सिद्धान्त के अनुसार सत्य है-
(A) लोकतंत्रीय व्यवहार का सिद्धान्त
(B) चयन का सिद्धान्त
(C) आवृत्ति का सिद्धान्त
(D) वैयक्तिक भिन्नता का सिद्धान्त
2. उपचारात्मक शिक्षण के लाभ हैः-
(A) छात्रों की कठिनाईयां तथा दुर्बलताओं का पता चल जाता है
(B) कठिनाईयों का निराकरण होता है
(C) छात्रों का पथ प्ररदर्शन होता है
(D) उपरोक्त सभी
3. शिक्षण के सूत्र हैः-
(A) ज्ञात से अज्ञात की ओर
(B) सरल से कठिन की ओर
(C) स्थूल से सूक्ष्म की ओर
(D) उपरोक्त सभी
4. छात्र की शिक्षा सर्वदा स्थूल वस्तुओं तथा तथ्यों से होनी चाहिए। शब्दों परिभाषाओं तथा नियमों से नहीं। यह परिभाषा हैः-
(A) पेस्टालॉजी की
(B) अरस्तू की
(C) हरबर्ट स्पेन्सर की
(D) महात्मा गाँधी की।
5. कौन – सा शिक्षण सूत्र गेस्टाल्ट मनोविज्ञान पर आधारित हैः-
(A) ज्ञात से अज्ञात की ओर
(B) पूर्ण से अंश की ओर
(C) विश्लेषण से संश्लेषण की ओर
(D) सरल से जटिल की ओर
6. प्रश्नोत्तर विधि के सोपान हैः-
(A) निरीक्षण
(B) अनुभव
(C) परीक्षण
(D) उपरोक्त सभी
7. प्रश्न प्रविधि शिक्षण को सहज औऱ क्रमबद्ध बनाती है उसके लिए जरूरी हैः-
(A) प्रश्न सरल तथा स्पष्ट हों
(B) प्रश्न सम्पूर्ण कक्षा से किए जाँए
(C) प्रश्न पूर्व ज्ञान से जोड़ते हुए पाठ का विस्तार करने वाले हों
(D) उपरोक्त सभी।
8. विवरण विधि से शिक्षण करते समय सावधानियाँ बरतनी चाहिएः-
(A) विवरण का विषयवस्तु से सम्बन्ध हो
(B) विवरण सरल व स्पष्ट हो
(C) विवरण छात्र स्तर के अनुकूल हो
(D) उपरोक्त सभी
9. व्याख्यान विधि के लाभ हैः-
(A) स्वाध्याय की भावना का विकास
(B) पाठ के हर पहलू का ज्ञान
(C) अधिकतम सूचना एंव तथ्यों का ज्ञान
(D) उपरोक्त सभी।
10. शिक्षण के क्षेत्र में वाद-विवाद प्रविधि का महत्व हैः-
(A) मानसिक विकास के लिए उपयोगी है
(B) जिज्ञासाएँ शांत होती हैं तथा नवीन ज्ञान में वृद्धि होती है
(C) सूनने तथा बोलने का कौशल विकासित होता है
(D) उपरोक्त सभी।
ANS: 1-द 2- द 3- द 4-स 5- ब 6- द 7- द 8- द 9- द 10-द
Also Read-
CDP Important Objectives Part-5
CDP Important Objectives Part-3
ANS: 1-द 2- द 3- द 4-स 5- ब 6- द 7- द 8- द 9- द 10-द
Also Read-
CDP Important Objectives Part-5
CDP Important Objectives Part-3
TELEGRAM LINK:-
👉Join Here – PDF Other Study Material पाने के लिये अब आप हमारे Telegram Channel को Join कर सकते हैं |👈