UPTET 2019 RESULT : सचिव परीछा नियामक प्राधिकारी उत्तर प्रदेश ने 2019 में हुई UPTET की परीछा का रिजल्ट DECLARED कर दिया | UPTET 2019 की परीछा 8 JANUARY को दो पालियो में प्राथमिक और जूनियर के लिए आयोजित हुई थी | UPTET २019 का RESULT 7 FEB को दोपहर 12 बजे से निर्धारित वेबसाइट updeled.gov.in पे देख सकते है| यह रिजल्ट 7 FEB से 6 MARCH तक वेबसाइट updeled.gov.in पर उपलब्ध रहेगा |
UPTET 2019 RESULT
8 जनवरी को आयोजित UPTET की परीछा में कुल छात्र 1656338 पंजीकृत थे जिसमे से 91.47 प्रतिशत छात्र उपस्थित थे | परीक्षा नियामक प्राधिकारी दफ्तर के सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बताया कि प्राथमिक स्तर PRIMARY की परीक्षा में 29.74 प्रतिशत तो उच्च प्राथमिक स्तर JUNIOR की परीक्षा में मात्र 11.46 प्रतिशत परीक्षार्थी ही सफल हुए हैं।
UPTET Result 2019: HOW TO DOWNLOAD RESULT OF UPTET 2019
- सबसे पहले वेबसाइट updeled.gov.in पर जाय
- UPTET रिजल्ट पर CLICK करे |
- फिर अपना Registration number, Password (also known as OTP), Captcha code डाले
- LOGIN पे क्लिक कर
.